Lucknow News: देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी अगर कोई है तो वो है आईएएस की नौकरी. अब आप सोचिए इसमें भी फर्ज़ीवाड़ा शुरू हो गया है. लखनऊ का एक आदमी पकड़ा गया जो पूरे रौब में सड़कों पर आईएएस बनकर घूम रहा था. इस फ़र्ज़ी आईएएस के पास से कुल 6 लक्ज़री गाड़िया, फर्जी दस्तावेज, नीली बत्तियां, नकद, फर्जी सरकारी पास आदि बरामद किए गए हैं.