पंजाब : करोड़ों रुपये की नकली उर्वरक, अनधिकृत दवाएं की गईं जब्त
प्रकाशित: जुलाई 23, 2023 10:07 AM IST | अवधि: 1:49
Share
लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर करोड़ों रुपये की नकली खाद और अनधिकृत दवाएं जब्त कीं. 23 जुलाई को भारी मात्रा में अनाधिकृत खाद और नकली दवाएं बरामद की गईं.