फेसबुक (Facebook) विवाद पर राजनीति गर्माती जा रही है रही है, आईटी मामलों की संसदीय समिति ने फेसबुक के प्रतिनिधियों को समन किया है. 2 सितंबर को शाम 4 बजे उनको बुलाया गया है. समन की बात ऐसे वक्त में सामने आई है जब द् वॉल स्ट्रीट जनरल में छपे लेख के बाद विपक्ष ने फेसबुक पर बीजेपी नेताओं की हेटस्पीच के मामले में नरम रुख आरोप लगाया. इस मामले में स्थाई समिति के सदस्यों के बीच खींचतान भी जारी है. बीजेपी के सदस्यों ने कांग्रेस नेता और समिति के अध्यक्ष शशि थरूर (Shashi Tharoor) को हटाने की मांग तक कर डाली है.