लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections) से ठीक पहले फेसबुक (Facebook) ने 700 से ज्यादा एकाउंटों और पेजों को अपनी साइट से हटाकर एक बड़े राजनीतिक विवाद हवा दे दी है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर सोशल मीडिया (Social Media) के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं जबकि आईटी विशेषज्ञ मानते हैं कि फेसबुक ने बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया है.
सोशल मीडिया पर यह एक नई पॉलिटिकल लड़ाई का आगाज़ है. फेसबुक (Facebook) ने कांग्रेस से जुड़े करीब 700 एकाउंट और पेज बंद कर दिए हैं. फेसबुक (Facebook) की साइबर सिक्युरिटी पॉलिसी के हेड नाथेनियल ग्लाइचर (Nathaniel Gleicher) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह कांग्रेस (Congress) की आईटी सेल से जुड़े 687 अनाधिकृत एकाउंट थे.