फेसबुक‍ इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा

  • 0:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2020
फेसबुक (Facebook) इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास (Ankhi Das) ने कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दे द‍िया है. बता दे कि उनका नाम इस सोशल मीडिया साइट पर नफरत फैलाने वाले भाषणो से निपटने को लेकर विवादों में आया था. फेसबुक के भारत में प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने ई-मेल के जरिये बयान में कहा, ‘‘अंखी दास ने फेसबुक में अपने पद से हटने का निर्णय किया है. उन्होंने जन सेवा में अपनी रुचि के अनुसार काम करने के लिये यह कदम उठाया है. अंखी हमारे उन पुराने कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्होंने कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी...''

संबंधित वीडियो