दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के PC ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 34 गाड़िया पहुंची थीं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त अस्पताल में ढेरों मरीज और उनके तीमारदार भी मौजूद थे. उन्हीं में से एक चश्मदीद ने बताया कि आग लगने से आस-पास की बिल्डिंगों मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. उन्होंने बताया कि एम्स का स्टाफ तुरंत हरकत में आया और मरीजों को तुरंत दूसरी बिल्डिंगों में शिफ्ट किया गया.