Explainer : अजित पवार को तोड़कर अपने साथ लाने के पीछे क्या है भाजपा की रणनीति?

  • 3:05
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2023
महाराष्ट्र की राजनीति में  BJP ने पवार, उद्धव को उन्हीं के मैदान में शिकस्त दे दी है.  शिवसेना, NCP को तोड़कर बीजेपी ने अपमान का बदला ले लिया है. BJP ने 2024 के लिए अपना गढ़ भी मजबूत किया.  2019 के लोकसभा चुनाव में BJP 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ी थी. 2019 में बीजेपी को 23 और शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी.  2019 में एनसीपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी.इस बार BJP शिंदे और अजित पवार से तालमेल करेगी.

संबंधित वीडियो