बीआरआईईएफ के निदेशक आफाक हुसैन ने कहा कि बजट (Budget 2021) में ज्यादातर घोषणाएं आर्थिक विकास को पटरी पर लाने की कोशिश है. कस्टम ड्यूटी घटा-बढ़ाकर एमएसएमई(MSME) को फायदा और आत्मनिर्भरता की ओर प्रयास है.लेकिन अमलीजामा पहनाना चुनौती है.वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल में भी कोई बड़ा टैक्स न आना राहत भरा है. बजट खर्च में अर्थव्यवस्था को उबारने पर फोकस है. IMA के पूर्व सचिव रवि मलिक ने कहा कि स्वास्थ्य में हर क्षेत्र पर ध्यान देते हुए 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च स्वागतयोग्य है.सरकार का ध्यान बीमारियों की रोकथाम पर है.