लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के साथ ही इस बार आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections 2024) के लिए भी मतदान हुआ और अब एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं. 175 विधायकों को चुनने के लिए आंध्र प्रदेश के लोगों ने 13 मई को अपना वोट दिया. एक जमाने में कांग्रेस और तेलुगू देशम के हाथ में इस राज्य की बागडोर रहती थी, लेकिन 2009 में वायएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद उनके बेटे वायएस जगन मोहन रेड्डी ने खुद को आंध्र प्रदेश की राजनीति में स्थापित किया. 2019 में सत्ता में आने के बाद से ही कई सामाजिक योजनाओं के चलते उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.