एक्सक्लूसिव वीडियो : एपिक ग्लोबल रेस के बाद अभिलाष टॉमी का फ्रांस में स्वागत

  • 0:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2023
कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस 2018 (जीजीआर) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस दौराम उनकी नौका ‘थुरिया’ तीन दिन तक समुद्र में हिचकोले खाती रही और तूफान की चपेट में आ गयी थी. जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे और समुद्र में फंस गए थे. इसके बाद भारतीय नौसेना ने अपने अधिकारी को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन रक्षम’ लॉन्च किया था. भारतीय नौसेना ने कैनबरा में आस्ट्रेलियाई बचाव समन्वय केन्द्र , फ्रांस और अन्य कई एजेंसियों के सहयोग से कमांडर टॉमी को सुरक्षित बचा लिया था.