Pakistan News: एक सच ये भी है कि पड़ोसी अच्छा न हो तो..सिरदर्द बढ़ा देता है। पाकिस्तान भी ऐसा ही पड़ोसी है। अब सवाल है कि पाकिस्तान के नेता जंग का माहौल क्यों बना रहे हैं। क्यों पानी पर भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दे रहे हैं। पाकिस्तान की इस बौखलाहट की वजह मैं आपको बताता हूं। असल में पाकिस्तान की 80 फीसद खेती सिंधु और चिनाब पर निर्भर है। अब पानी रूका तो फसलों की पैदावार घट गई। अब अनाज होगा तो पाकिस्तान खाएगा क्या? कर्ज की किश्तें कैसे चुकाएगा? यानी पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे हैं कि आगे कुआं है और पीछे खाई। पाकिस्तान की इस हालत का जिम्मेदार कौन है? पाकिस्तानी किसे कसूरवार मानते हैं। आज सरहद पार से इसकी सर्वे रिपोर्ट आई है। जिसमें पाकिस्तान की छटपटाहट का पूरा ब्योरा है।