एक्सक्लूसिव सैटेलाइट तस्‍वीरें : चीन का हिंद महासागर पर बेस हुआ ऑपरेशनल, युद्धपोत तैनात

  • 3:30
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2022
अफ्रीका के किनारे पर जिबौती (Djibouti) में स्थित चीनी नेवल बेस अब पूरी तरह ऑपरेशनल हो गया है. एनडीटीवी की ओर से हासिल की गई सैटेलाइट तस्‍वीरें बताती हैं कि हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी युद्धपोत भी तैनात है.