चुनाव आयोग में 50 साल काम कर चुके पूर्व कानूनी सलाहकार एस के मेंदीरत्ता ने कहा है कि चुनाव आयोग भले ही समय पर नई ईवीएम मशीनों और वीवीपैट को ले आने की बात कर रहा हो लेकिन जिन दो कंपनियों को ये मशीनें बनाने का ठेका दिया गया है वह सुस्त रही हैं. मेंदीरत्ता ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में कहा कि कभी भी इन दोनों कंपनियों ने वक्त पर डिलीवरी नहीं दी है और इनके काम में देरी होती रही है.