सिंगर Shalmali Kholgade ने दी सिंगल रहने की सलाह, 'कल्ले कल्ले' सॉन्ग हुआ रिलीज

  • 8:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2020
बॉलीवुड में 'परेशां' और 'बलम पिचकारी' जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाली सिंगर शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) का हाल ही में एक गाना 'कल्ले कल्ले' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आशना मलिक को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिंगल होने में भी खुशी है. हमें खुद के साथ पहले प्यार होना चाहिए ताकि हम इसके बाद किसी और को प्यार कर सकें....