Exclusive: किसी भी खतरे के हालात में कितनी तैयार है भारतीय वायुसेना? IAF Chief .... के साथ Rajeev Ranjan की खास बातचीत

  • 13:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2024
वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने जैसलमेर में भरी हुंकार. उन्होंने भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'वायुशक्ति' (Vayushakti) से पहले  NDTV से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने एयरफोर्स की क्षमताओं पर बात की. उन्होंने कहा कि वायुशक्ति में 100 से ज्यादा फाइटर एयरक्राफ्ट की ताकत दिखेगी. वायुशक्ति के जरिए एयरफोर्स अपनी कॉम्बैट तैयारी को चेक करता है और हर तरह के हथियारों की भी चेकिंग की जाती है.

संबंधित वीडियो