"सब जिंदगी जीते हैं, हम जुनून जीते हैं" : कैलाश खेर ने बताया कैसे हुई परवरिश 

जाने माने गायक कैलाश खेर ने कहा कि हमारे देश में सभी सुख सुविधाओं के साथ पैदा नहीं होते हैं, लेकिन सुविधाओं का स्‍वप्‍न सबका होता है. ऐसे ही एक सामान्‍य परिवार में कैलाश खेर का जन्‍म हुआ. उन्‍होंने कहा कि हमारा जन्‍म भले ही दिल्‍ली का हो, लेकिन हमारी जड़ें मेरठ की हैं. उन्‍होंने कहा कि जिंदगी सभी को मिलती है, लेकिन जुनून किसी-किसी को महादेव देते हैं. उन्‍होंने कहा कि सब जिंदगी जीते हैं, हम जुनून जीते हैं. 

संबंधित वीडियो