राम मंदिर बनना सबकी जीत, किसी की हार नहीं: आरिफ मोहम्मद खान

  • 14:05
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2020
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अयोध्या में भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के भाषण में सबकी जीत का संदेश था. केरल के राज्यापाल ने कहा कि Secularism भारत की संस्कृति में है. पीएम के अयोध्या जाने पर ऐतराज करने वालों को जवाब देते हुए आरिफ खान ने कहा कि भारत का Secularism यूरोप जैसा नहीं है जो आस्था से दूरी बनाई जाए.

संबंधित वीडियो