हर हिंदुस्‍तानी राष्‍ट्रवादी है : रवीश कुमार के प्राइम टाइम में बोले जावेद अख्‍तर

राष्‍ट्रवाद के मुद्दे पर जावेद अख्‍तर ने कहा कि राष्‍ट्रवाद की परिभाषा पर बहस हो सकती है. राष्‍ट्रवाद का मुद्दा तो ऐसे हम कहें कि कि जैसे ऑक्सिजन का मुद्दा हो गया हो. हर हिंदुस्‍तानी राष्‍ट्रवादी है, इसमें कोई शक ही नहीं है. उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रवाद मुद्दा नहीं है. यहां कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो राष्‍ट्रवादी नहीं है. मुद्दा यह है राष्‍ट्रवाद की परिभाषा क्‍या बना दी गई है. NDTV के खास कार्यक्रम प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर से बात की. इस बातचीत में जावेद अख्‍तर ने लोकसभा चुनाव, राष्‍ट्रवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर बात की.

संबंधित वीडियो