Etawah Kathavachak Controversy: इटावा में विवादित कथावाचक कांड में आया नया मोड़, छेड़खानी और फर्जी आधार कार्ड के मामले में उच्च न्यायालय ने कथा वाचक को दी अग्रिम जमानत। बीते 21 जून को दाँदर पुर मे आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथावाचकों पर लगा था छेड़खानी और जाति छुपाने और फर्जी आधार कार्ड का आरोप। दाँदर पुर में हुए कांड को लेकर पूरे देश में जातीय ध्रुवीकरण और सियासी बयान बाजी भी हुई थी। कुछ दिन पहले निचली अदालत ने दोनों कथावाचकों की अंतरिम जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों कथावाचकों को अग्रिम जमानत दे दी है.