खबरों की खबर: क्या खुद पुलिस पर नहीं होती कानून के पालन की जिम्मेदारी?

  • 16:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2019
सुशासन की मिसाल कायम कर देने का दावा करते योगी आदित्यनाथ कैसे समझाएंगे बढ़ते जुर्म की दास्तां? और अब तो उनकी अपनी ही पुलिस पर पैसे की वसूली नहीं होने के कारण एनकाउंटर करने का आरोप लग गया है. बात कर रहे हैं झांसी के पुष्पेंद्र यादव मामले की. पुलिस का दावा है कि पुष्पेंद्र रेत माफ़िया का हिस्सा था, लेकिन इस दावे के साथ ही पुलिस के ही दो अलग-अलग बयान भी हैं, जिसमें एसएसपी कुछ कह रहे हैं और घायल पुलिस वाला कुछ और. इस बीच इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुष्पेंद्र यादव का ये एनकाउंटर फ़र्ज़ी था और मांग की है कि हाई कोर्ट के मौजूदा जज इसकी जांच करें.