जब एक साथ आ गए 100 हाथी और सड़क पर निकला शेरों का झुंड

  • 2:41
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2016
तकरीबन 100 छोटे बड़े हाथियों का एक झुंड पश्चिम बंगाल के एक कैंट इलाके में नज़र आने से हड़कंप मच गया। हाथियों के डर से जलपाइगुड़ी के बिन्नागुरी कैंट के लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया। वहीं गुजरात के जूनागढ़ में 9 शेरों का एक समूह रास्ता भटककर जंगल से साढ़े तीन किलोमीटर दूर हाइवे पर आ गया। इस नज़ारे को एक व्यक्ति अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

संबंधित वीडियो