भारत के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट किया है कि भारत के विकास की यात्रा का ऐतिहासिक दिन है. हमने करोड़ों भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल देने का वादा पूरा किया. मैं खुश हूं कि भारत के हर एक गांव में अब बिजली पहुंच गई है. तालियां. यह साधारण कामयाबी नहीं है. 28 अप्रैल को मणिपुर के गांव लेसांग में जब बिजली पहुंची तो भारत में बिजली ने एक शानदार इतिहास बना लिया. मोदी सरकार का लक्ष्य था कि मई 2018 से पहले सभी गांवों में बिजली पहुंचा देनी है तो पहुंच गई. 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तब से कह रही है कि 18000 गांवों में बिजली पहुंचानी है. भारत में 6 लाख से ज़्यादा गांव हैं. इसका मतलब यह हुआ कि 2014 से पहले साढ़े पांच लाख से ज़्यादा गांवों में बिजली पहुंच चुकी थी. शुक्र है कि प्रधानमंत्री ने इस प्रयास में शामिल सभी का शुक्रिया अदा किया है और बधाई भी दी है मगर साढ़े पांच लाख से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंची, इसकी कहीं कोई चर्चा तक नहीं.