Internet Data Centers की बिजली खपत, सालाना Air Traffic से भी ज़्यादा! | NDTV Xplainer

  • 16:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2025

नई उभरती टैक्नोलजी का ये वो दौर है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI शब्द दुनिया की ज़ुबान पर चढ़ चुका है... हर ओर भविष्य की इस टैक्नॉलजी की धूम है. आए दिन नए-नए AI मॉडल्स दुनिया को अपनी क्षमता से हैरान कर रहे हैं और बता रहे हैं कि जिस काम को करने में किसी इंसान को सैकड़ों साल लग जाएं उसे अब एक AI मशीन पल भर में कर सकती है. Google का Gemini, OpenAI का ChatGPT-4, Deepseek V3, Alibaba का Qwen2.5-Max जैसे कई Generative AI मॉडल कंप्यूटिंग की दुनिया में आपसी होड़ में हैं... Generative AI ऐसी artificial intelligence technology है जो आपके सवाल के जवाब के तौर पर बस कुछ ही क्षणों में नया कंटेंट जैसे टेक्स्ट, तस्वीर, ऑडियो, वीडियो सब आपके सामने पेश कर दे. यानी जनरेट कर दे. वैसे ही जैसे आप कुछ मौलिक या नया काम कर रहे हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये AI जितने काम की चीज़ है, इसकी ऊर्जा की भूख भी उतनी ही ज़्यादा है.

संबंधित वीडियो