नई उभरती टैक्नोलजी का ये वो दौर है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI शब्द दुनिया की ज़ुबान पर चढ़ चुका है... हर ओर भविष्य की इस टैक्नॉलजी की धूम है. आए दिन नए-नए AI मॉडल्स दुनिया को अपनी क्षमता से हैरान कर रहे हैं और बता रहे हैं कि जिस काम को करने में किसी इंसान को सैकड़ों साल लग जाएं उसे अब एक AI मशीन पल भर में कर सकती है. Google का Gemini, OpenAI का ChatGPT-4, Deepseek V3, Alibaba का Qwen2.5-Max जैसे कई Generative AI मॉडल कंप्यूटिंग की दुनिया में आपसी होड़ में हैं... Generative AI ऐसी artificial intelligence technology है जो आपके सवाल के जवाब के तौर पर बस कुछ ही क्षणों में नया कंटेंट जैसे टेक्स्ट, तस्वीर, ऑडियो, वीडियो सब आपके सामने पेश कर दे. यानी जनरेट कर दे. वैसे ही जैसे आप कुछ मौलिक या नया काम कर रहे हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये AI जितने काम की चीज़ है, इसकी ऊर्जा की भूख भी उतनी ही ज़्यादा है.