केंद्रीय मंत्री Bhupender Yadav संग चुनावी यात्रा | Khabar Pakki Hai

  • 19:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024
संतों की भूमि अलवर(Alwar) से BJP ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव(Bhupender Yadav) को चुनाव मैदान में उतारा है. वो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अलवर में मतदान पहले चरण में होना है, लिहाज़ा चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. हमारी टीम ने दिन भर अलवर में भूपेंद्र यादव के साथ बिताया. सुबह से शाम तक देखा कि कैसे वो चुनाव प्रचार के काम में जुटे हैं.

संबंधित वीडियो