उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना के दिन रवीश कुमार ने हमारे साथी कमाल खान को याद किया.
उन्होंने कहा कि कमाल होते उत्तर प्रदेश की राजनीति पर ज्यादा चर्चा होती कुछ शेरो शायरी हो जाती. कुछ कविताएं हो जाती, कुछ तुलसी रामायण का जिक्र हो जाता. पर आज कमाल हमारे साथ नहीं हैं. देखिए रवीश कुमार का चुनावी विश्लेषण .