राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कल सुबह मतदान होगा. मुकाबला दो हरि के बीच है. एक हरि हैं जेडीयू के हरिवंश. दूसरे हरि हैं कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद. हरि बनाम हरि के मुकाबले में विपक्ष उम्मीदवार चुनने में अंग्रेजी वाली 'हरी' यानी जल्दबाजी नहीं कर पाया. इसलिए फिलहाल बीके हरिप्रसाद की हालत कमजोर दिख रही है. कांग्रेस उन पार्टियों का समर्थन हासिल नहीं कर सकी जो उससे और बीजेपी से समान दूरी रखना चाहते हैं. पहले कोशिश थी कि एनसीपी की वंदना चव्हाण को मुकाबले में उतारा जाए. लेकिन जब शरद पवार को बीजू जनता दल के नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के समर्थन का भरोसा नहीं मिला तो उन्होंने चव्हाण के नाम पर ना कर दी.