अभिनेता से बीजेपी नेता बने जॉय बनर्जी ने यह कर विवाद पैदा कर दिया है कि भारत का चुनाव आयोग उनकी पार्टी बीजेपी के कंट्रोल में है। पश्चिम बंगाल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमें धोखे से हरा दिया गया था, लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि चुनाव आयोग बीजेपी के हाथ में है।