देस की बात : विपक्षी दलों की शरद पवार के साथ बैठक, NCP ने बताया गैर राजनीतिक

देश की राजनीति को नया मोड़ देने के लिए मंगलवार को कई राजनीतिक दलों का विचार मंथन हुआ. मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के नेताओं ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के घर पर लंबी बैठक की जो ढाई घंटे तक चली. पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की एक नई कवायद के तौर पर चर्चा चलती रही. हालांकि एनसीपी ने साफ किया है कि शरद पवार ने ऐसी कोई पहल शुरू नहीं की है. बैठक में यशवंत सिन्हा के राष्ट्र मंच की तरफ से लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता दिया गया था.

संबंधित वीडियो