22 अप्रैल को ईद-उल-फितर के मौके पर भोपाल के ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की. रमजान का महीना सभी के लिए पवित्रता और करूणा से भरा रहा. ईद उल-फितर इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. चांद दिखने के कारण इस त्योहार का बहुत महत्व है जो लंबे समय से इस्लामी संस्कृति का हिस्सा रहा है.