Eid al-Adha: ईद अल अजहा..कुर्बानी से जुड़ा ये त्योहार इस्लाम धर्म मानने वालों के लिए एक बहुत बड़ा पर्व है..मुसलिम समुदाय धूमधाम से इसे मनाता है, साथ ही इस दिन जानवर की कुर्बानी देने की भी प्रथा है..खासतौर पर बकरे की बलि इस दिन दी जाती है औऱ कुछ जगहों पर भेड़ या किसी और जानवर की भी बलि लगती है..मगर इस बार एक खास अपील की गई है कि बकरीद पर जानवरों की बलि ना दें..