देश भर में अंडों की कीमतों में पिछले 2 हफ़्तों में उछाल

  • 1:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2017
देश भर में अंडों की कीमत उबाल पर है. माना जा रहा है कि समस्या सप्लाई की है. दिल्ली के प्रेस क्लब के पास सड़क के किनारे दुकान लगाने राजीव हफ्ते भर पहले अंडा करी के दामों में इजाफा कर दिया है. दो अंडे की करी जहां 30 रुपये की मिलती थीं. अब वो 40 की हो चली है.