मामी के नाम से मुंबई में होने वाला मुंबई फिल्म फेस्टिवल बंद होने की कगार पर खड़ा है और इसे जिंदा रखने की कोशिश में लगे हैं इंडस्ट्री के कई फिल्मकार। पिछले 15 सालों से चले आ रहे इस महोत्सव के पास इस साल कोई स्पॉन्सर नहीं है, लिहाजा यह महोत्सव बंद होने की कगार पर खड़ा था। हालांकि राहत की बात यह है कि अब बॉलीवुड इसे जिंदा करने की कोशिश में जुट गया है।