Neelam Shinde Accident California: महाराष्ट्र के सतारा जिले की नीलम तानाजी शिंदे अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हो गई. नीलम इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है. नीलम अभी कैलिफोर्निया के अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक नीलम शिंदे कोमा में हैं. अपनी बेटी तक पहुंचने के लिए उनका परिवार केंद्र से अर्जेंट वीजा मांग रहा है. NDTV की मुहिम #SaveNeelam ने नीलम शिंदे के परिवार को अमेरिकी वीजा दिलाने में सफलता पाई