NDTV की खबर का असर: पिपुल्स अस्पताल के डीन ने दिया इस्तीफा

  • 3:35
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2021
NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. मध्य प्रदेश से NDTV ने बताया था कि कैसे जिन लोगों को कोविड वैक्सिन (Covid vaccine) के ट्रायल में शामिल किया गया उन्हें सहमति पत्र नहीं दिया गया. कइयों को यह साफ जानकारी तक नहीं थी कि वे ट्रायल का इंजेक्शन ले रहे हैं. इस रिपोर्ट के संदर्भ में दीपक की मौत की कहानी भी अहम हो जाती है. बता दें कि पिपुल्स अस्पताल में वैक्सीन ट्रायल के दौरान मजदूर दीपक की मौत हो गई थी. जिसको लेकर NDTV ने मुहिम चलाया था. इस खबर के लगातार दिखाए जाने और दवाब बनाने पर अस्पताल के डीन एके दीक्षित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

संबंधित वीडियो