NDTV Khabar

खनौरी बॉर्डर पर 24 घंटे बाद भी दिख रहा है झड़प का असर, टूट गए कई टैक्टर

 Share

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की गारंटी (MSP Guarantee) समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. सरकार से चौथे दौर की बातचीत फेल होने के बाद किसानों ने 21 फरवरी (बुधवार) को दिल्ली मार्च (Kisan Delhi March) की तैयारी की थी. हालांकि, एक किसान की मौत के बाद किसान संगठनों (Kisan Andolan) ने दिल्ली मार्च का प्लान टाल दिया गया है. आइए जानते हैं खनौरी बॉर्डर के क्या हैं हालात? 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com