UGC-NET परीक्षा के रद्द हो जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इस परीक्षा को क्यों रद्द किया गया है. शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्हें शक है कि परीक्षा कोम्प्रोमाइज हुई है और ऐसे में छात्रों के हितों के ध्यान में रखते हुए ही इसे रद्द किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा, "इस मामले में हम किसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने से हिचकेंगे नहीं."