सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ( CBSE class 10th and 12th examinations Date) में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.शिक्षा मंत्री ने की सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. इनके एग्जाम 4 मई से 10 जून तक चलेंगे. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी. निशंक ने कहा कि देश भर में ऑनलाइन शिक्षा काफी हद तक सफल रही है. हर कक्षा के लिए एक टीवी चैनल शुरू किया गया है. स्वयंप्रभा भी अच्छी पहल रही है. नई शिक्षा नीति 2020 का भी अच्छा असर दिख रहा है.