वीवीआईपी हेलीकॉप्टर से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में फंसे कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की अग्रिम पर सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी ,लेकिन बुधवार को ईडी ने एक गवाह के गायब और हत्या होने की बात पर यूटर्न लेते हुए कहा कि वो गवाह बहुत जल्दी जांच में शामिल हो सकता है. ईडी ने मंगलवार को कहा था कि इस केस के अहम गवाह 73 साल के के के खोसला पिछले 4 महीने से गायब हैं, शक है कि उनकी हत्या हो गयी है,इसके पीछे रतुल पूरी का हाथ हो सकता है क्योंकि वो गवाहों पर दबाब डाल रहे हैं. लेकिन बुधवार को ईडी ने यूटूर्न लेते हुए कहा कि के के खोसला अगले एक दो दिनों में या बहुत जल्दी जांच में शामिल हो जाएंगे.