ईडी ने विदेशी चंदे में लगाया गड़बड़ी का आरोप, AAP बोले, 1-1 रुपये का हिसाब दिया

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिली है. गृह मंत्रालय को भेजी गई ईडी की सीक्रेट रिपोर्ट से पता चलता है कि आप (AAP) ने 2014 और 2022 के बीच कनाडा, अमेरिका, मध्य पूर्व, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में स्थित विदेशी डोनर से मिले 7 करोड़ रुपये के सोर्स की पहचान छिपाई है. ED के आरोपों पर AAP की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला लेकर आयी है. कल एक और मामला आएगा.

संबंधित वीडियो