Chhangur Exposed: बलरामपुर का छांगुर और उसका गैंग हो या आगरा का अब्दुल रहमान...दोनों मामलों में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है...वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं...दोनों ही मामलों में कई राज्यों तक जाल पहुंच रहा है...छांगुर की बात की जाए तो उस गैंग में 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं...वहीं अब्दुल रहमान समेत 12 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है.