कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी बीते हफ्तों में उनसे चार बार पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि कथित धन शोधन के एक मामले में डीके शिवकुमार से बीते हफ्तों में चार बार पूछताछ की गई. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि डीके शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. हाल ही में डीके शिवकुमार की कर्नाटक हाइकोर्ट से अतंरिम राहत की याचिका खारिज हो गई थी.