झारखंड के चुनाव में आर्थिक मंदी का काफ़ी असर दिख रहा है. सबसे ज़्यादा प्रभाव यहां के औघोगिक क्षेत्र जैसे जमशेदपुर , बोकारो , धनबाद के इलाक़े में देखने को मिल रहा है. यहां जमशेदपुर के आदित्यपुर इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया ये बंद पड़े कारख़ाने अब आम हैं. टेल्को के सहारे चलने वाले ऐसे करीब 1400 उद्योग हैं जो हर तरह के कल-पुर्जे बनाते हैं. पिछले दिनों टेल्को में ऐसे कई दिन आए, जब काम बंद रहा. इसकी सबसे बुरी मार यहां बंद पड़े कारख़ानों के मजदूरों पर पड़ी है.