उत्तर-पूर्वी भारत के मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर सोमवार तड़के करीब 4.37 बजे भूकंप का काफी तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 6.7 बताई जा रही है। भूकंप जमीन से सिर्फ 55 किमी की गहराई में आया। भूकंप का केंद्र मणिपुर के तामेंगलॉन्ग जिले में था।