दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत करीब पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earth Quake Tremors) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक इसके झटके महसूस किए गए. रात 10.34 बजे यह भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंका गया. ताजिकिस्तान में जमीन के 74 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था. पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटकों से लोग घरों और दुकानों से निकल कर सड़क पर आ गए. इससे कुछ वक्त तक दहशत रही. बारामूला में कुछ घरों में दरारें पड़ने की खबरें सामने आई हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतसर में किसी नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है.