राजस्थान के सियासी संकट पर सीएम अशोक गहलोत की सरकार द्वारा राज्यपाल को विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए तीसरी बार प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर विधानसभा में नेता विपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि सामान्यत ऐसा होता है कि कैबिनेट से पास होने के बाद राज्यपाल उसके अनुसार पालन करते हैं. सीएम ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वो सदन किस लिए बुलाना चाह रहे हैं? राज्यपाल ने भी कहा है कि अगर वो यह स्पष्ट कर देते कि उन्हें बहुमत साबित करने के लिए सदन की बैठक बुलानी है तो इसे जल्दी भी बुलाया जा सकता है.