Dussehra 2024: Delhi के Ramlila Maidan में रामलीला का मंचन

  • 3:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Navaratri 2024: नवरात्र चल रहे हैं और दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर से मंच सज चुका है.आम हो या खास हर कोई रामलीला में हिस्सा ले रहा है या फिर उसे देखने को बेताब है। रामायण जितनी राम की है शायद उतनी ही रावण और हनुमान की. दोनों किरदार रामलीला के मंचन में अलग ही जोश भर देते हैं। कैसे हैं रामलीला के रंग, सहयोगी अतुल रंजन की ये खास रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो