Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal

  • 3:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गापुर रेप पर दिए बयान को पूरी तरह असंवेदनशील करार दिया। उन्होंने कहा सीएम झूठ बोल रही है, लड़की कॉलेज से रात में 12.30 नहीं जैसा की सीएम कह रही हैं वो 8-8.30 निकली। लेकिन सवाल यहाँ ये नहीं वो कब निकली सवाल ये है पश्चिम बंगाल में कोई व्यवस्था नहीं है।

संबंधित वीडियो