पश्चिम बंगाल के बालुरघाट से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गापुर रेप पर दिए बयान को पूरी तरह असंवेदनशील करार दिया। उन्होंने कहा सीएम झूठ बोल रही है, लड़की कॉलेज से रात में 12.30 नहीं जैसा की सीएम कह रही हैं वो 8-8.30 निकली। लेकिन सवाल यहाँ ये नहीं वो कब निकली सवाल ये है पश्चिम बंगाल में कोई व्यवस्था नहीं है।