उत्तर प्रदेश में सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुल गए हैं. 50 प्रतिशत अटेंडेंस के साथ स्टूडेंट्स स्कूल जा सकते हैं. कोविड के कारण लगभग बंद रहे स्कूलों में, खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. क्योंकि ज्यादातर छात्रों के पास पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं था. अब टीचर्स और स्टूडेंट्स ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.