दुबई में 16 देवता और गुरु ग्रंथ वाले मंदिर का उद्घाटन

  • 2:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2022
दुबई में 16 देवता और गुरु ग्रंथ वाले मंदिर का संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान ने उद्घाटन किया. सुधीर ने कहा, "यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय हैं. उनमें से लगभग 20 लाख केवल दुबई में रहते हैं. सभी भारतीयों को सरकार द्वारा मंदिरों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर यहां अपने धर्म का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है."