दिल्ली में आज से बस सेवा भी शुरू हो गई है. 21 मार्च के बाद पहली बार दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी और क्लस्टर की बसें चल रही हैं. हमारे संवाददाता शरद शर्मा ने जायजा लिया तो पता चला कि बसों में फिलहाल यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग नहीं हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिन बस मार्शल की तैनाती की बात की गई थी वह भी फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि लोग इस बात से खुश हैं कि उनको बसें मिल गई हैं जिससे वह अपने काम पर जा सकते हैं लेकिन लोग इस बात से भी परेशान है कि काफी इंतजार करने के बाद बसे मिल रही हैं क्योंकि एक बस में 20 से ज्यादा यात्री एक समय पर नहीं चल सकते.